Bareillylive : धर्म रक्षा संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक महंत डॉ.आदित्यानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्रीमती पारुल गुप्ता को सर्वसम्मति से धर्म रक्षा संघ मातृशक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने श्रीमती पारुल गुप्ता के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती पारुल गुप्ता एक अनुभवी कर्मठ एवं सनातन धर्म के प्रति समर्पित महिला हैं, आपका धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र के प्रति अतुलनीय योगदान रहा है, आपकी अद्भुत योग्यता को से प्रभावित होकर आपको धर्म रक्षा संघ मातृशक्ति का राष्ट्रीय अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व प्रदान किया गया है।

धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने अपनी मंगल कामनाएं देते हुए कहा कि श्रीमती पारुल गुप्ता जैसी तेजस्वी और लोकप्रिय महिला के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से मातृशक्ति में नयी ऊर्जा का संचार होगा। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री जगदीश गुप्ता ने कहा कि संगठन में जब मातृशक्ति बराबर की सहयोगी हो जाती है तो संगठन को ऊंचाइयां प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता, हमें विश्वास है श्रीमती पारुल गुप्ता के नेतृत्व में मातृशक्ति उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर होगी। श्री महंत डा.आदित्यानंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, महंत मोहिनी बिहारी शरण ने भी श्रीमती पारुल गुप्ता को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। बैठक में धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीदास प्रजापति, चन्द्रमोहन शास्त्री, भुवनेश्वर शर्मा, रविकांत गौतम, मनीष कृष्ण शास्त्री आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!