बरेली @BareillyLive. बरेली कातिब एसोसिएशन चुनाव बुधवार को बरेली रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में सम्पन्न हो गये। इसमें कृष्ण गोपाल मिश्रा अध्यक्ष और अतुल सक्सेना सचिव निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि बरेली में कातिब एसोसिएशन का चुनाव 2024 के लिए पांच पदों पर मतदान किया गया।
अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए कृष्ण गोपाल मिश्रा को 193 जबकि दूसरे नम्बर पर रहे अमर सिंह को 87 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर 94 मतों के साथ श्याम लाल विजेता रहे। प्रभात सक्सेना 63 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
सचिव पद पर 114 वोट प्राप्त कर अतुल सक्सेना जीते। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश सक्सेना को 79 मतों के साथ संतोष करना पड़ा। इसी तरह 107 वोट पाकर आशीष दीक्षित कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। दूसरे स्थान पर रहे कपिल सक्सेना को 84 वोट ही मिल सके। इसके अलावा राजेश सक्सेना सहायक सचिव निर्वाचित हुए।
-अनिल रघुवंशी की रिपोर्ट