DELHI JAMA MASJID:दिल्ली की जामा मस्जिद के निवर्तमान शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी ने रविवार को अपने बेटे सैयद शाबान बुखारी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। शाबान बुखारी ने जामा मस्जिद के नए इमाम के रूप में अपने पिता की जगह ली, इससे पहले वो नायब इमाम थे।
400 से अधिक सालों से मुगल काल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक, जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने अपने सबसे छोटे बेटे को शाही इमाम घोषित किया।
सैयद शाबान बुखारी को दिल्ली की जामा मस्जिद का 14वां इमाम मुक़र्रर किया गया है, उनके वालिद और शाही इमाम अहमद बुखारी ने दस्तारबंदी के बाद शब-ए-बारात के मुबारक मौक़े पर उनके नाम का ऐलान किया.., इससे पहले साल 2014 में उन्हें नायब इमाम बनाया गया था!