Bareillylive : राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान द्वारा शिवरात्रि से पूर्व नशा मुक्ति अभियान गंगापुर नाग पंचमी मैदान जो कि नशे का एक अड्डा है में चलाया गया। राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति को लेकर बालक एवं नवयुवक भांग धतूरा गाजा चिलम स्मैक एवं शराब के नशे से बचें भक्ति को नशे से न जोड़े भगवान शिव की भक्ति भजन कीर्तन एवं शिवरात्रि उपवास रखकर रात्रि जागरण होती है ना कि नशे से। शिवजी महादेव है जिस व्यक्ति को मनुष्य प्राणी भूत प्रेत डाकिनी चर निशाचर गांजा भांग धतूरा जहरीले जीव जंतु सांप आदि जिनको किसी ने भी शरण नहीं दी उनको भगवान शिव ने शरण देकर अपनाया ऐसे महादेव की बराबरी मनुष्य तो मनुष्य देवताओं के लिए भी संभव नहीं है शिवरात्रि के सुंदर पर्व पर बालक एवं युवा गांजा भांग धतूरा एवं नशीले पदार्थ को सेवन कर अपना भविष्य व जीवन बर्बाद ना करें।
राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल ने कहा युवा हमारे देश का भविष्य है भगवान शिव की भक्ति करना बहुत ही अच्छी बात है परंतु भगवान शिव को चढ़ने वाला भांग धतूरा गांजा अफीम एवं जहरीली एवं नशीली वनस्पतियां जो भगवान शिव को अर्पित होती है उनको प्रसाद के रूप में ग्रहण नहीं करना चाहेंगे क्योंकि हम भगवान शिव की बराबरी नहीं कर सकते इसलिए हमारे देश के नव युवकों को ग्रहण नहीं करना चाहिए ग्रहण करने से नशे की आदत पड़ती है एवं मृत्यु होने तक का वह रहता है युवकों को नशे में देखकर उनके माता-पिता पत्नी भाई बंधु को अपमानित होना पड़ता है और नशे का आदि व्यक्ति का पूरा परिवार पीड़ित और अपमानित होता है भगवान शिव का प्रसाद बेर फल मिष्ठान पंचामृत जो कि भगवान शिव का मूल प्रसाद है कल्याणकारी है उसी को ग्रहण करना चाहिए नशीली विषैली वस्तुएं भगवान शिव को ही अर्पित रहने देना चाहिए। नशा मुक्ति अभियान में राष्ट्रीय मानव सेवा संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु जी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सदस्य रामकिशोर जे. आर गुप्ता, रश्मि अग्रवाल, चित्रा गंगवार, तरुण कपूर आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।