बरेली। बरेली कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय इकाई ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। यह आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ दयाराम गंगवार के निर्देशन में किया गया था। एनएसएस के स्वयंसेवकों को स्वच्छता के बारे में बताया गया। फिर फालतून गंज काली-बाड़ी में स्वच्छता रैली निकालकर साफ-सफाई कर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया।
बता दें कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत महाविद्यालयों और विद्यालयों में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया जा रहा है।
इस अवसर पर बरेली कॉलेज बरेली के एनएसएस के पूर्व स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने छात्रों राष्ट्र सेवा, समाज सेवा के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उन्होंने एनएसएस से जुड़ी अनेक जानकारियां भी दीं।
चीफ प्रॉक्टर डॉ वंदना शर्मा ने भी छात्रों के इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के साथ ही अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित रहे। स्वयंसेवकों में सुनील,गौरव आर्य गौरव पाल, आदर्श कुमार, नोमान खान आदि लगभग 100 स्वयंसेवक मौजूद रहे।