आज कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो टनल का उद्घाटन किया।प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित की पहली अंडरवाटर मेट्रो रेल, यात्रियों को मिलेगाअंडर वॉटर मेट्रो का लाभ!

नई #अंडरवाटरमेट्रो हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक यात्रा का समय 60 मिनट से घटाकर 6 मिनट कर देगी, वह भी बिना किसी पसीने के!!

#pmmodi #Kolkata #underwatermetro #underwatertrain, #westbengal ,#कोलकाता, #अंडरवाटरमेट्रो ,#अंडरवाटरट्रेन, #पश्चिमबंगाल ,#मेट्रो ,#भारत, #फर्स्टअंडरवाटरमेट्रो, #मेट्रोरेलसर्विस ,#नरेंद्रमोदी,#metro, #India ,#firstunderwatermetro, #metrorailservice, #narendramodi,

मोदी मोदी के नारों से गूँज उठा कोलकत्ता मेट्रो स्टेशन :पश्चिम बंगाल कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया।कलकत्ता के ‘अंडर वाटर मेट्रो स्टेशन’ में प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर जनसामान्य उत्साहित थे।कोलकाता में लोगों ने मोदी मोदी के नारों से किया पीएममोदी का अभिनंदन..

कोलकाता में मेट्रो स्टेशन की तस्वीर.. मोदी-मोदी के नारे लगे

By vandna

error: Content is protected !!