बरेली। नवनिर्माण जनकल्याण सहायता समिति की ‘मेरा स्कूल-मेरी पहचान’ छात्र फोटो परियोजना का बरेली में शुभारम्भ यहां गुलाब राय इण्टर कॉलेज से किया गया। बरेली में इस अभियान का जिम्मा अमन अर्बन एजुकेशन विकास समिति के अभिजीत सक्सेना को सौंपा गया है।

अभिजीत ने बताया कि इस योजना में पंजीकृत छात्रों को उसके 45 पासपोर्ट साइज फोटो एक कलेण्डर में लगाकर दिये जाते हैं। बताया कि छात्र केवल 35 रुपये देकर पंजीकरण करा सकता है। विभिन्न आवेदनों में लगाने के लिए साल भर में एक छात्र को करीब 20 फोटो की जरूरत होती है। इस योजना में भाग लेकर छात्र के पैसे और समय दोनों बचेंगे। साथ ही स्कूल से अनेक वर्षों तक जुड़ा भी रह सकेगा।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. एस.पी पाण्डेय, संजय सिंह, यूपी सिंह, एके अग्निहोत्री, गोविन्द दीक्षित, संजय सक्सेना और ओमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!