बरेली : 2010 में हुए दंगे के केस की सुनवाई के दौरान मौलाना तौकीर रजा खां को मुख्य अभियुक्त करार दिया गया। कोर्ट ने मौलाना तौकीर रजा को सोमवार को पेश होने को कहा, लेकिन मौलाना तौकीर रजा अब गिरफ्तारी के डर से अपने दोनों गनर दिल्ली में छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस अफसरों के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली पहुंची पुलिस टीम तौकीर की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन आधी रात तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि तौकीर की लोकेशन दिल्ली में ही मिलने की बात कही जा रही है।
अदालत ने पांच मार्च को शहर में 2010 में हुए दंगे के केस की सुनवाई के दौरान मौलाना तौकीर रजा खां को मुख्य अभियुक्त करार देकर 11 मार्च को पेश होने का हुक्म दिया था। बताया जा रहा है कि उस दौरान तौकीर दिल्ली में थे। पुलिस ने भी अदालत का समन तामील कराने में टालमटोल की। तौकीर के 11 मार्च को पेश न होने पर अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी कर पुलिस को उन्हें 13 मार्च को गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया। मंगलवार को पुलिस टीम के साथ सीओ फर्स्ट संदीप कुमार सिंह तौकीर की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पहुंचे तो पता चला कि वह दिल्ली में ही अपने गनर छोड़कर फरार हो चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक देर रात तक दिल्ली में तलाश के बावजूद मौलाना तौकीर का कुछ पता नहीं चल पाया। तौकीर के दोनों गनर भी अभी दिल्ली में हैं, पुलिस टीम मौलाना के ठिकानों का पता लगाने के लिए उनसे भी मदद लेने की कोशिश कर रही है। अफसरों के मुताबिक दिल्ली में पुलिस लगातार तौकीर की तलाश में दबिश दे रही है।
अदालत के नाराजगी जताने के बाद तौकीर के गनर से किया संपर्क
अदालत ने पांच मार्च को मौलाना तौकीर रजा को पेश होने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस को तौकीर को अदालत का समन देना था लेकिन इसके लिए तौकीर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से ही संपर्क नहीं किया गया। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान समन तामील न होने पर जब अदालत ने कड़ी नाराजगी जताई तब कहीं पुलिस ने तौकीर के सुरक्षाकर्मियों से संपर्क कर उनकी लोकेशन पता करने की कोशिश की, तब मालूम हुआ कि तौकीर उन्हें दिल्ली में छोड़कर फरार हो गए हैं।
तौकीर की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम के साथ सीओ प्रथम दिल्ली पहुंच गए हैं और वहां लगातार दबिश दे रहे हैं। तौकीर अपने गनर छोड़कर फरार हो गए हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा— घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी।