#Bareilly , इंटरनेशन प्री स्कूल ‘मकून्स’,Internation Pre School ‘Makuons’ opened in the Bareilly,

डा. पवन सक्सेना ने किया उद्घाटन

बरेली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त प्री स्कूल चेन मकून्स अब बरेली में भी आ गई है। बरेली में इस स्कूल की शाखा बरेली में भी खोली गई है। स्कूल का उद्घाटन उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना ने फीता काटकर किया।

मकून्स बरेली के फ्रैंचाइज आनर व डायरेक्टर अनुराग त्यागी हैं, जो कि जाने माने एक्सपोर्टर हैं। उनके साथ केन प्रोडेक्ट्स की निर्यातक श्रीमती तरुणा त्यागी स्कूल की डायरेक्टर हैं। श्रीमती त्यागी ने बताया कि मकून्स की शिक्षा प्रणाली ग्लोबल स्टैंडर्ड पर आधारित है तथा यह तकनीकि व एक्टिविटी के आधार पर शिक्षा को आगे बढ़ाती है। मुख्य अतिथि डा. पवन सक्सेना ने स्कूल के प्रबंधन को बधाई दी तथा आगे बढ़ने की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की नीवं डालने का काम आपको करना है, नींव मजबूत होगी तब इमारत भी बेहतर बनेगी।

स्कूल के निदेशक अनुराग त्यागी ने बताया कि मकून्स का बरेली में आना बरेली वालों के लिए भी एक बड़ी जानकारी है। जो लोग शिक्षा के क्षेत्र के जानकार हैं, उनको पता है कि यह देश व दुनिया का एक बड़ा स्कूल ब्रांड है। अकेले भारत में मकून्स के करीब दौ सौ से ज्यादा स्कूल हैं। यह एक इंटरनेशनल प्री स्कूल है। इस मौके पर नितेश शर्मा, डॉ संजय पंत, वीरेंद्र अटल, डॉ आदित्य त्यागी, संजीव त्यागी, योग गुरु धर्मेन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!