बरेली @BareillyLive. बरेली शहर के रामपुर गार्डन स्थित अग्रसेन पार्क में बुधवार को एक निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उदघाटन माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष के.के. माहेश्वरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मानव सेवा में लगे चिकित्सकों की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की। साथ ही शिविर में आये मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
शिविर में आये सभी मरीज़ों की डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बीएमडी, ईसीजी आदि जाँचे निःशुल्क की गयीं। साथ ही सभी को विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया।
शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी, फिजिशियन डॉ. अनिल शर्मा और डॉ. अम्बाला खान तथा जनरल फिजिशियन डॉ. शबी मोहम्मद और डॉ. अनुराग शर्मा ने मरीजों का चेकअप किया और परामर्श दिया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।