#Breakingnews, तिहरे हत्याकाण्ड में आठ लोगों को फांसी, कारावास, #BareillyCrime. #Bareillynews, #BareillyLive

बरेली @BareillyLive. कोर्ट में पेशी के दौरान सदर हवालात की सरिया काटकर फरार हुए हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह होली पर वेशभूषा बदलकर घूम रहा था। पुलिस ने उसपर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली कि बिहारीपुर कहरवान का हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव वेशभूषा बदलकर होली मानने के लिए आया है। अंकित यादव 23 फरवरी को कोर्ट में पेशी पर आया था। पुलिस कर्मियों ने उसे सदर हवालात में बंद कर दिया था। इसी दौरान वह सचिन सैनी के साथ हवालात की ब्लेड से सरिया काटकर भाग गया था।

 इस मामले में पुलिस ने एक मार्च को उसकी पत्नी आशी और मदद करने वाले बृजमोहन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद पुलिस ने 9 मार्च को सचिन सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अंकित के खिलाफ कोतवाली, कैंट, फरीदपुर, किला, बारादरी, प्रेमनगर, बिथरी चैनपुर और शाहजहांपुर के तिलहर थाने में लूट, हत्या की कोशिश, जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट समेत 58 मुकदमे दर्ज हैं।

error: Content is protected !!