अखिल भारतीय बार परीक्षा, #Bareilly, #Bareillylive,

बरेली। बीसीआई अर्थात बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बुधवार को अखिल भारतीय बार परीक्षा-18 का परिणाम घोषित कर दिया। यह परीक्षा 10 दिसंबर 2023 को आयोजित हुई थी; इसमें कर्मचारी नगर निवासी मुदित दीक्षित ने सफलता प्राप्त की है।

अखिल भारतीय बार परीक्षा विदेश से लॉ की पढ़ाई करके लौटे लोगों को भारत की अदालत में प्रैक्टिस करने में सक्षम बनाती है। इस परीक्षा को कर्मचारी नगर रोड स्थित अंबिका आवास कॉलोनी निवासी मुदित दीक्षित ने पास किया है। उनके पिता मुकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि बेटा वर्तमान में यूएस के टेंपल विश्वविद्यालय फिलाडेल्फिया से एलएलएम की पढ़ाई कर रहा है।

उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली से प्रथम श्रेणी में पास की थी। मुदित के पिता कोषागार में कार्यरत हैं और मां डॉ. नूतन दीक्षित द्रौपदी कन्या इंटर कॉलेज में हिंदी की प्रवक्ता हैं। 

By vandna

error: Content is protected !!