Loksabha Election 2024: Radisson staff took oath to vote by forming a human chain

(फोटो कैप्शन : मतदान करने की शपथ लेता रेडिसन स्टाफ )

बरेली @BareillyLive. लोकसभा निर्वाचन (Loksabha Election 2024) मतदाता जागरूकता अभियान के तहत होटल रेडिसन में शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई। शपथ का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से ली गयी।

होटल रेडिसन एमडी मेहताब सिद्दीकी की प्रेरणा से स्टाफ ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत मानव श्रृखला बनाकर ’मेरा वोट मेरी ताकत’ की शपथ ली। स्टाफ को इसके तहत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई। साथ ही पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प भी लिया।

एमडी मेहताब सिद्दीकी ने स्टाफ को दिए संदेश में कहा कि अपने मत की कीमत समझो, उठो नया निर्माण करें, मताधिकार का प्रयोग करें हम, आओ सभी मतदान करें। शपथ ग्रहण के दौरान होटल रेडिसन जनरल मैनेजर हर्षित उप्पल ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बरेली के भावी कर्णधारों एवं युवाओं को मतदान संबंधी जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ व आसपास के लोगों को निष्पक्ष एवं निर्भय मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। इस दौरान जीएम हर्षित उप्पल, जीएम प्रांजल सचदेवा, डायरेक्टर ऑपरेशन जाकिर अली, तनवीर हसन ,वसी अहमद, आदित्य मिश्र, सेल्स डायरेक्टर संतोष पलाथी, यासिम सलमान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!