सीडीओ ने किया अभियान का उद्घाटन, कहा-मतदान मेरा अधिकार है और कर्तव्य भी
बरेली @bareillyLive. नागरिक सुरक्षा बरेली के प्रखण्ड बारादरी द्वारा बरेली जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से फिनिक्स मॉल में चुनाव का पर्व देश का गर्व हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। साथ ही मतदान अवश्य करें सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से माइ बूथ बरेली एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर लोगों को जागरूक किया गया। यह अभियान आगामी दस दिनों तक चलेगा।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश द्वारा किया गया। उन्होंने संदेश लिखा कि “मतदान मेरा अधिकार है और कर्तव्य भी, बरेली करेगा वोट। 7 मई 2024 को आए और मिलकर सभी वोट करें।“ उप नियंत्रक राकेश मिश्रा ने संदेश लिखा- “लोकतंत्र को बचाना है तो हम सबको वोट करना है“। चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने – “राष्ट्रहित में वोट करें“। लोकसभा चुनाव को लेकर बरेली के जनता में खूब उत्साह देखने को मिला।
लोग सेल्फी पॉइंट पर अपनी फोटो खिंचवाई, अपने संदेश लिखे एवं माईबूथबरेली एप्लीकेशन को डाउनलोड भी किया। आयोजक रंजीत वशिष्ठ ने आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आगामी 10 दिन तक सायं 6 से 8 बजे तक चलेगा।