बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बरेली के राजेंद्र नगर में रोड शो (#pmmodiroadshow) है। ऐसे में बड़ी मात्रा में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। काफी संख्या में लोग मोदी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। सभी की जुबां पर पीएम मोदी का नाम सुनाई दे रहा है।

राजेंद्र नगर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही वहां आने जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त है। समर्थकों द्वारा बाहर से फूल लाने पर बाहर रखवा दिया, काली टीशर्ट पहनने पर उतरवा दी गई। साथ ही चेकिंग के दौरान काले रूमाल पाए जाने पर जेब से निकलवा लिए गए हैं।


वहीं पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए काला बुर्का पहनकर पहुंची महिलाओं को वापस कर दिया गया। समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है, रोड शो में अभी से मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही है।

चौक-चौराहों और गलियों से लेकर छतों तक फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सख्त पहरा देखने को मिल रहा है। वहीं इस बीच शहर में पीएम मोदी के रोड शो को लेकर संबंधित क्षेत्र का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

वहीं आपको बता दें अपने शहर में आ रहे पीएम मोदी की देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल रहे हैं, जिनमें बेहद खास उत्साह देखने को मिल रहा है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सभी लोगों की चेकिंग के बाद ही प्रवेश दे रही है।

दरअसल, शहर में आज पीएम मोदी का राजेंद्र नगर में स्वयंवर बारात घर से शहीद पंकज अरोड़ा चौक तक रोड शो करेंगे। जिन्हें देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में एकजुट हो रहे हैं। वहीं पीएम मोदी को देखने के लिए जनपद के एक निजी विश्वविद्यालय से सात बसों से छात्राओं रोड शो स्थल पर पहुंची है। बता दें कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

खबर पर अपडेट जारी है…

error: Content is protected !!