loksabha election 2024

New Delhi. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया। दूसरे दौर में UP, मणिपुर समेत 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई है। इन सीटों पर कुल 1202 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मणिपुर की बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि अन्य 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हुआ है।

जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उनमें अभी तक के आंकड़े के अनुसार, त्रिपुरा पूर्व सीट पर सबसे ज्यादा 78.53% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं, सबसे कम 45.94% वोटिंग मध्य प्रदेश की रीवा पर सीट पर हुई है। हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक अंतिम आंकड़े नहीं जारी किए हैं।

जिन 88 सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई है उन सीटों पर 2019 में कुल 70.09 फीसदी वोट पड़े थे। सबसे ज्यादा 84.14 फीसदी मतदान मणिपुर की बाहरी मणिपुर सीट पर हुआ था। वहीं, सबसे कम 53.70 फीसदी मतदान कर्नाटक की बैंगलोर दक्षिण सीट पर दर्ज किया गया था।

राज्य2024 में वोटिंग % (अंतिम नहीं)
उत्तर प्रदेश53.34
बिहार54.40
मध्य प्रदेश55.49
राजस्थान60.70
छत्तीसगढ़72.51
जम्मू कश्मीर67.62
कर्नाटक64.57
केरल65.12
महाराष्ट्र53.76
मणिपुर77.18
असम70.68
त्रिपुरा78.20
पश्चिम बंगाल71.84
error: Content is protected !!