बरेली। बरेली के सेटेलाइट बस स्टैण्ड पर ठेला लगाने वाले एक युवक को कैंटीन संचालक और उसके गुर्गों ने पीटा। फिर उसे टेम्पो में डालकर अगवा कर ले गए। आरोप है कि इसके बाद हत्या कर शव को कमरे में बंद कर दिया। बारादरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने कैंटीन संचालक समेत चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बारादरी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
चाऊमीन, शिकंजी और अंडे बेचता था अरविन्द
फरीदपुर के खनपुरा गांव का रहने वाला अरविंद शर्मा उर्फ चीमा बारादरी के नवादा शेखान में किराये पर रहता था। वह सेटेलाइट पर चाऊमीन शिकंजी व अंडे बेचने का ठेला लगाता था। शनिवार की रात उसका ठेला लगाने को लेकर कैंटीन संचालक से विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी अरविंद को टेंपो में डालकर ले गए। आरोपियों ने रात के समय बेरहमी से अरविंद की हत्या कर दी। सुबह वहां से गुजर रहे मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खुला देखा और आहट न होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौक पर सीओ अनीता सिंह व पुलिस टीम ने घर के अंदर जाकर देखा तो उसका शव बेड पड़ा था। तुरंत ही उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छह माह पहले ही जेल से छूटकर आया था अरविंद
बारादरी इलाके में एक साल पहले एक मर्डर हो गया था। जिसमें अरविंद भी शामिल था। इस मामले में वह जेल भी गया था। छह महीने पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। मृतक के पिता सत्यपाल शर्मा रामगंगा नगर कालोनी में सब्जी का ठेला लगाते हैं। उसका भाई अरुण सेटेलाइट पर ही ठेला लगाता है। अरुण की ओर से थाना बारादरी में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक की पत्नी अलीशा है। उसकी चार बहनें और दो भाई हैं। पुलिस ने कैंटीन संचालक प्रशांत जायसवाल समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।