बदायूं @BareillyLive. शहर के प्राचीन बिरुआबाड़ी मन्दिर प्रांगण में स्थापित श्रीशिव-पार्वती विग्रह की स्थापना का 30 वां वार्षिकोत्सव आस्था और विश्वास के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर मन्दिर परिसर में विशाल हवन-पूजन किया गया साथ ही महाआरती की गयी। जिसमें सैकड़ों धर्म प्रेमियों ने शामिल रहकर पुण्यलाभ अर्जित किया।
वैशाख मास शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि, गुरूवार को मंदिर प्रागण में आयोजित इस 30 वे धार्मिक वार्षिक अनुष्ठान में मुख्य यजमान गजेन्द्र वैश्य व विष्णु देव चांडक, निशांत वैश्य, मंजू वैश्य और आदित्य श्रोतिय सहित अन्य धर्मप्रेमी श्रद्धालु मौजूद रहे।
सभी ने पुरोहित पंडित सूर्यप्रकाश अग्निहोत्री के निर्देशानुसार श्रीशिव-पार्वती विग्रह का पंचामृत स्नान और विशेष श्रृंगार किया। तत्पश्चात विधि-विधान से हवन पूजन किया गया। इसके बाद ब्रह्मभोज और भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस वार्षिक अनुष्ठान के मौके पर महाआरती मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर सदर विधायक के पुत्र विश्वजीत गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बीरेन्द्र राजपूत, मनीषा चांडक, रीता वैश्य, साक्षी वैश्य, शिवानी, वेदभानु आर्य, विजय वार्ष्णेय, राजेश, कुंवरपाल, मंयक सिंह, प्रिंस गर्ग, अमन वैश्य व प्रभात वर्मा आदि मौजूद रहे।