बदायूँ @BareillyLive. नीलकण्ठ महादेव मन्दिर-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 14 मई को होगी। बता दें कि न्यायालय ने 6 मार्च 2024 को दाखिल किया हुआ संशोधित प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया था।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत मे याचिका दायर की गयी थी। इसमें जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकण्ठ महादेव मन्दिर होने का दावा किया है। मामला सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी के न्यायधीश मनीष कुमार के न्यायालय में है। न्यायालय में सभी पक्षों के अधिवक्ता उपस्थित थे।
रकार की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संजीव वैश्य ने आज अपनी बहस पूरी कर दी। वादी पक्ष और मस्जिद पक्ष की तरफ से आज बहस नहीं हो पायी है। सरकार के वकील ने न्यायालय मे इसके प्राचीन स्मारक होने के बिंदु पर पक्ष रखा। इसके उपरान्त वाद चलेगा या नहीं उसके निस्तारण के लिए अगली तारीख 14 मई निर्धारित की गयी है।