आगरा। शराब, भांग आदि के नशे की लत व्यक्ति को बर्बाद कर देती है। नए जमाने का एक नया नशा है सोशल साइट्स पर चैटिंग। सोशल साइट्स पर चैटिंग के इस नशे में यदि प्यार का खुमार मिल जाए तो मर्यादा की लक्ष्मण रेखा का टूटना तय है। कुछ ऐसा ही हो रहा है भारतीय  पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक अधिकारी के साथ। एक महिला से पहले दोस्ती हुई, बात आगे बढ़ी तो मामला प्यार तक जा पहुंचा। अब हालत यह है कि पुलिस महकमे का यह बड़ा अधिकारी इस शादीशुदा महिला के साथ रात को घंटों चैटिंग करता है। इससे परेशान महिला के पति ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानदेशक (डीजीपी) से मामले की शिकायत की है।

पुलिस का यह वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों आगरा में तैनात है और पहले लखनऊ में भी रह चुका है जबकि महिला लखनऊ में रहती है। प्यार का नशा ऐसा चढ़ा है कि अधिकारी महिला से फोन पर प्यार भरी बातें करने लगा। जिस समय बात करने की गुंजाइश नहीं होती, वाट्सएप पर चैटिंग शुरू हो जाती है। महिला के पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने पत्नी को समझाने का प्रयास किया पर महिला ने एक नहीं सुनी और बातचीत-चैटिंग जारी रही। इस पर घर में “महाभारत” हो गया। परेशान होकर पति ने डीजीपी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की। डीजीपी ने मामले की जांच आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायती पत्र में कहा गया है कि एसपी रैंक के इस अधिकारी का महिला से वर्ष 2018 में फोन से संपर्क हुआ। इसके बाद आए दिन बातें होने लगीं। धीरे-धीरे नजदीकियां बन गईं। अधिकारी रोज रात को फोन करने लगा। इसके बाद चैटिंग शुरू हो गई। करीब एक हफ्ते पहले महिला के पति को इसकी भनक लग गई। उसने पत्नी का मोबाइल फोन चेक किया तो भांडा फूट गया। दरअसल, यह महिला काफी दिनों से पति से अनमना व्यवहार कर रही थी, इसी के चलते पित को शक हुआ। शक सही मिला तो बात डीजीपी तक पहुंच गई। शिकायत्री पत्र में कहा गया है कि आईपीएस अधिकारी के पास पांच सिम कार्ड हैं। इन्हें बदल-बदलकर बात करते हैं। शिकायती पत्र में इन पांचों सिम के नंबर भी दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिकायती पत्र मिलने की पुष्टि की है। 

error: Content is protected !!