Bareillylive : दैनिक जागरण के पत्रकार प्रवीन शर्मा के पुत्र प्रज्वल शर्मा (23) का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया। पुत्र की आकस्मिक मौत होने से उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूटा है। असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है। जिले के सभी पत्रकारों में इस घटना को लेकर उदासी छायी हुई है। पत्रकारों व नेताओं ने प्रवीन शर्मा के पुत्र को शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी। सूचना मिलने पर प्रवीण शर्मा के निवास पर तमाम बीजेपी नेता, व्यापारी संगठन के लोग और पत्रकार पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि प्रज्वल बर्थडे पार्टी में एक निजी होटल में गया था खेलते समय स्विमिंग पूल में बॉल गिर गई जिसको लेने के लिए यह भागा और पैर फिसलने से स्विमिंग पूल के अंदर गिर गया। जिससे इसके फेफड़ों में पानी भर गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोग लेकर उसको निजी अस्पताल में पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान स्थिति खराब होने लगी और मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक लहर छाई हुई हैं। शोक व्यक्त करने में दैनिक जागरण के पूर्व महाप्रबंधक चंद्रकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक त्रिपाठी, निर्भय सक्सैना, पवन सक्सेना, अजय शर्मा, उमेश शर्मा, विजय शर्मा, संजीव शर्मा गंभीर, व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता, दुर्गेश खटवानी, भाजपा नेता प्रत्यक्ष पांडे आदि तमाम लोग उनके निवास पर पहुंच गए।

error: Content is protected !!