#CBSEResults2024 Samriddhi of Badaun became Mandal in 12th, Akshargyan of Bareilly and Pratishtha became district topper in 10th.

बरेली @BareillyLive. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने सोमवार को 10 वीं और 12 वीं का परीक्षाफल घोषित कर दिया। बदायूं के मदर एथीना स्कूल की विज्ञान वर्ग (पीएसएम) की छात्रा समृद्धि गुप्ता ने इस बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.4 फीसदी अंक प्राप्त करके बरेली मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 10वीं में बरेली के जीआरएम की प्रतिष्ठा सिंह ने 99.2 और 12वीं में डीपीएस के अक्षर ज्ञान अत्रि ने 98 फीसदी अंक पाकर जिला टॉप किया है। हालांकि, सीबीएसई की ओर से जिला स्तर पर टॉपर सूची नहीं जारी की गई है। फिलहाल रिजल्ट आने के बाद स्कूलों में विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।

अपने कॉलेज के शिक्षक दीप्तांशु दीक्षित एवं मां के साथ 12वीं की बरेली मण्डल टॉपर समृद्धि गुप्ता। फोटो सौजन्यः मदर एथीना कॉलेज।
अपने कॉलेज के शिक्षक दीप्तांशु दीक्षित एवं मां के साथ 12वीं की बरेली मण्डल टॉपर समृद्धि गुप्ता। फोटो सौजन्यः मदर एथीना कॉलेज।

बदायूं के मदर एथीना स्कूल की छात्रा समृद्धि गुप्ता की इस उपलब्धि पर विद्यालय और छात्रा के परिवार में खुशियों का माहौल बन गया है।

बता दें कि बरेली में 10वीं और 12वीं में 15,200 छात्रों ने भाग लिया था। 10वीं में 85 और 12वीं में 80 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। डीपीएस के प्रधानाचार्य वीके मिश्रा और जीआरएम के प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने बच्चों और शिक्षकों के परिश्रम की सराहना की है।

सिविल सेवा में जाना चाहते हैं अक्षरज्ञान
12वीं के जिला टॉपर अक्षरज्ञान अत्रि सिविल सेवा में जाकर देशसेवा करना चाहते हैं। बेटे की सफलता से गदगद पिता आकाश अत्रि ने बताया कि बेटे ने नियमित रूप से छह से सात घंटे पढ़ाई की। अक्षरज्ञान ने बताया कि सोशल मीडिया और वेबसाइटों का इस्तेमाल सिर्फ तैयारी के लिए किया। उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया है।

आईटी में करियर बनाना चाहती हैं प्रतिष्ठा
10वीं की जिला टॉपर प्रतिष्ठा सिंह ने सोशल और कंप्यूटर साइंस में शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनका इन दोनों विषयों में शुरू से रुझान रहा। वह आईटी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं। बेटी की इस उपलब्धि से संजीव कुमार उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि बेटी पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है। प्रतिष्ठा ने सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता पिता को दिया है।

आईएएस बनना चाहते हैं कृष्णा
एसआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कृष्णा गुप्ता ने 10 वीं में 98.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है। कृष्णा ने रोजाना 4 से 5 घंटे की पढ़ाई की। वह सिविल सेवा के माध्यम से जन सेवा करना चाहते हैं। कहा कि वह विशेष रूप से रोजगार की दिशा में काम करेंगे।

रिद्धिमा का सिविल सेवा में जाने का ख्वाब
रिद्धिमा लांबा ने एसआर इंटरनेशनल स्कूल से 10 वीं में 98 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षकों के साथ माता पिता को दिया। बताया कि परिवार के लोगों ने तैयारी में सहयोग किया।

आदित्य ने सोशल मीडिया से बनाकर रखी दूरी
एसआर इंटरनेशनल स्कूल के ही आदित्य गंगवार ने 10 वीं में 97.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के दौरान शिक्षकों से मिला ऑनलाइन मार्गदर्शन कारगर रहा । परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहे। हालांकि, जरूरत के लिए वेबसाइट से जरूरी जानकारी हासिल करते रहे।

अनुमन्य को डॉक्टर बनकर करनी है सेवा
बीबीएल पब्लिक स्कूल के अनुमन्य गुप्ता ने 10 वीं में 98.8 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। उनके घर में जश्न का माहौल है। उन्होंने बताया कि स्कूल के नोट्स से तैयारी करना अधिक आसान रहा। वह डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

10 वीं में मरियम जाहिरा और 12 वीं सुरेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
बीएल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा। 10 वीं में मरियम जाहिरा जैदी ने 95.6 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मो. हसन, मो.हसीफ, अनुभव सिंह, प्रियांशु, प्रभात राना और अभिषेक कुमार तिवारी ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए।

12 वीं में सुरेंद्र कुमार ने 92 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। आरव पाठक, अमान राजा ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। अभय प्रताप सिंह, ओशी शर्मा और विवेक पाल ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

error: Content is protected !!