इफको आंवला,विश्वकर्मा का जन्मोत्सव, इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक आई.सी. झा, इफको संयत्र, iffco aonla, bareilly news,

अंवला (बरेली)। इफको आंवला की केन्द्रीय कार्यशाला में मंगलवार को यज्ञ कर सृष्टि के प्रथम इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव मनाया गया। इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक आई.सी. झा की अगुवाई में कर्मचारियों ने इफको संयत्र को निर्बाध रुप से चलाने हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूजन के लिए केन्द्रीय कार्यशाला को पुष्प और इलेक्ट्रिक झालरों से सजाकर सुन्दर तोरण द्वार बनाये गये। साथ ही भगवान शिव, कामधेनु के साथ कैलाश पर्वत पर विराजमान शिव पार्वती और भगवान राम तथा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समीप अर्जुन को उपदेश देते कृष्ण की मनमोहक झाकियां लोगों के आकृर्षण का केन्द्र रहीं।

सुन्दर झांकियों एवं साज-सज्जा के लिए विश्वकर्मा पूजा समिति के मुख्य संयोजक और उनकी टीम को विशेष रूप से बधाई दी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक राकेश पुरी, महाप्रबंधक अतुल गर्ग, एस.सी. गुप्ता, ए.के. शुक्ला, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी तादात में इफको कर्मी उपस्थित हुए। केन्द्रीय कार्यशाला पर आयोजित विश्वकर्मा पूजा में आंवला इम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष सुदामा यादव, महामंत्री जीतेन्द्र कुमार और ऑफीसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश रावत व महामंत्री राम सिंह भी उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!