Fire broke out at Bareilly Junction, #बरेलीजंक्शन, AC का आउटडोर यूनिट फटने से लगी आग, #बरेली, @BareillyLive, बरेली जंक्शन, #MCO, एमसीओ, मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस, रेलवे स्टेशन पर भगदड़,

बरेली @BareillyLive. बरेली जंक्शन पर गुरुवार को आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग बरेली जंक्शन पर सेना के एमसीओ (मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस) की छत पर एसी की आउटडोर यूनिट में लगी थी। इसके बाद दो धमाके हुए। इससे रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के हालात बन गये।

जानकारी मिलते ही कैंट से सेना का अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। इस बीच प्लेटफार्म नबर एक पर एमसीऑफिस के पास से यात्रियों को हटाया गया। घटना सुबह करीब 11ः30 बजे की है।

इस बीच बरेली जंक्शन पर बिजली की आपूर्ति करीब आधा घंटा के लिए बंद रखनी पड़ी। रेलवे के बिजली विभाग और आरपीएफ का स्टाफ मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि गर्मी की वजह से आग लगी। फिलहाल रेल और एमसीओ के अफसर मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!