गुस्साए लोगों ने शवों को नहीं उठने दिया, लगाया जाम
बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पीपल के वृक्ष के चबूतरे पर बैठे छह लोगों को रौंद डाला। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में एक साथ चार लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है।
हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने रास्ते में डनलप एवं ट्रैक्टर ट्राली खड़े कर जाम लगा दिया। हादसे की सूचना पर कोतवाल सुनील अहलावत समेत आसपास थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। गुस्साये लोगों ने शवों को उठने नहीं दिया। जाम की खबर मिलते ही जिला मुख्यालय से भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर मृतकों के परिवार वालों से वार्ता करके जाम खुलवाया।
शनिवार को बिसौली आवला रोड स्थित ग्राम पैगा भीकमपुर में देवस्थान है, जहां पीपल का पेड़ खड़ा है। गर्मी होने के चलते गांव के लोग पीपल के पेड़ के नीचे छांव में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आंवला की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया।
पिकअप वाहन सभी लोगों को कुचलते हुए एक दीवार से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में गांव के रामप्रकाश पुत्र राम सिंह, ब्रह्मपाल पुत्र रोहन लाल, ज्ञान सिंह पुत्र राजाराम एवं धनपाल पुत्र श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा रामवीर पुत्र राम चरण एवं नेत्रपाल पुत्र धर्म सिंह घायल हो गए। उनका नगर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गांव के लोग भारी तादाद में जुट गए। घटना के बाद परिजनों में चीत्कार मच गई। मौके पर ही आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। हादसा और हंगामे की सूचना पर कोतवाली से भारी तादाद में पुलिस बल गांव में पहुंच गया। लोगों के शव उठाने को लेकर गुस्साये लोगों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस फोर्स आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही। घायलों को एंबुलेन्स से निजी अस्पताल भिजवाया गया।
इसी बीच सूचना पर पहुंचे पुलिस एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों ने काफी जद्दोजहद के बाद जाम ख1लवाकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। इस दौरान पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को भी शांत कराने का प्रयास किया।