Bareillylive : अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 5 जून को ध्यान में रखते हुए इना न्यूट्रीवेदा एवं आई ए पी बरेली के संयुक्त तत्वाधान में आई एम ए ऑडिटोरियम में शाम 5 बजे पर्यावरण के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने पर शहर के पर्यावरण प्रेमियों को पर्यावरण बिहारी सम्मान से नवाजा जाएगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ राजेश अग्रवाल ने दी डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया हम सब लोग जानते हैं वर्तमान में पर्यावरण पर कितना गहरा संकट छाया हुआ है । विकास के नाम पर सर्वाधिक पेड़ों का कटान तेजी से है सरकार का इस ओर ध्यान ना के बराबर है पेड़ कट तो रहे हैं परंतु पेड़ों को फल फूलने में वर्षों लग जाते हैं हम लोगों का प्रयास है पर्यावरण दिवस को पूरा विश्व तो मनाएगा ही परंतु इस दिन हम सभी संकल्प लेते हुए कम से कम एक पेड़ अपने जीवन में अपने जन्मदिन के अवसर पर या अन्य अवसरों पर लगाकर पर्यावरण की रक्षा करें।

आयोजन सचिव इना कुलश्रेष्ठ ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर शाम 5 बजे आई एम ए सभागार में पर्यावरण बिहारी सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने हेतु वर्तमान समय में युवा पीढ़ी भी पर्यावरण से जुड़े इसको ध्यान में रखते हुए लगभग 35 मिनट की मिनी फिल्म ‘अगस्त्या स्पेशल आर वेरी स्पेशल’ दिखाने की व्यवस्था है हमें पूर्ण विश्वास है इस फिल्म को देखकर के युवाओं में दिव्यांग बच्चो और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक ऊर्जा के साथ पर्यावरण से प्रेम करने की प्रेरणा मिलेगी। इस शॉर्ट फिल्म को अब तक दो दर्जन से भी अधिक फिल्म राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड से नवाजा गया है। जिसमे की प्रमुख है अयोध्या फिल्म फेस्टीवल, इंडियन पैनोरमा इंटरनैशनल फिल्म फेस्टीवल, काशी इंडिया इंटरनैशनल फिल्म फेस्टीवल, इंदोग्मा इंटरनैशनल फिल्म फेस्टीवल, दादा साहेब फाल्के शॉर्ट फिल्म फेस्टीवल, लिफ्ट ऑफ मेलबॉर्न इंटरनैशनल फिल्म, चिल्ड्रन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आदि। कार्यक्रम के दौरान समाज में विभिन्न पर्यावरण के क्षेत्र में मन में आने वाले विचारों के समाधान हेतु विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व रोटरी गवर्नर पी पी सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, श्रीमती इना कुलश्रेष्ठ, श्रीमती डालिमा अग्रवाल, नमन सक्सेना, रतन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!