बरेली @BareillyLive. इज्जतनगर और मुरादाबाद मंडल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से एक अभियान चलाकर कई करोड़ रुपये की वसूली की है। इज्जतनगर मंडल ने मई में बिना टिकट, अनियमित यात्रा और बिना बुक सामान के मामलों में जुर्माना भी लगाया है।
रेलवे के अनुसार टिकट जांच अभियान में में 36,146 मामले पकड़े जिससे 1.99 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित किया गया। बता दें कि पिछले साल मई में 32,951 मामलों से 1.91 करोड़ की आय की गई थी। पूरे महीने में आठ किलाबंदी, 10 ब्रांच लाइन और 28 स्पॉट चैक किए गए हैं।
इसी तरह मुरादाबाद रेल मंडल ने मई में 52.89 लाख यात्री बुक किये, जिनसे 88.14 करोड़ की आय अर्जित की गई। यह आय पिछले साल 82.24 करोड़ से 7.17 प्रतिशत अधिक है। अन्य कोचिंग आय से 7.92 करोड़ रुपये, मालभाड़े से 32.63 करोड़ और विविध आय से 7.41 करोड़ रुपये अर्जित किए। मई में कुल 136 करोड़ की आय हासिल की है। इस साल की यात्री आय 88.14 करोड़ अब तक की सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले पिछले साल जून में 87.39 करोड़ सर्वश्रेष्ठ आय रही थी।