#बरेली, रुहेलखंड विश्वविद्यालय, #MJPRU, पीएचडी प्रवेश परीक्षा, researchentranetest,

बरेली @BareillyLive. रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा (आरईटी) 2024 का गुरुवार को परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में 1590 अभ्यर्थियों में से 662 ने सफलता प्राप्त की है। इनमें 333 महिला और 329 पुरुष अभ्यर्थी हैं। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी में 58 में से 45 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

शोध निदेशक प्रो. सुधीर कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ और लखनऊ में परीक्षा आयोजित हुई थी। परीक्षा में 44 विषयों के लिए 2215 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिसमें 58 पार्ट टाइम पीएचडी के लिए थे। इसमें 1209 महिला और 1006 पुरुष अभ्यर्थी थे। परीक्षा में 1590 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें 854 महिलाएं और 736 पुरुष अभ्यर्थी थे। परीक्षा में 662 अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है।

उन्होंने बताया कि नेट और जेआरएफ के 600 अभ्यर्थियों ने पीएचडी में प्रवेश के लिए आवेदन किया था। इसमें 375 पुरुष और 225 महिला अभ्यर्थी थे। इन सभी को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। पीएचडी में 1262 अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

error: Content is protected !!