बरेली @BareillyLive. बीएड प्रवेश परीक्षा कल रविवार को आयोजित की जा रही है, जिसमें 3032 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रुहेलखंड विश्वविद्यालय (MJPRU) और बरेली कालेज (Bareilly College) में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सुबह आठ बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश देना शुरू हो जाएगा।
जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए ने स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया है। इसके अलावा सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होगी। पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली होगी। प्रशासन इस परीक्षा के लिए कितना गंभीर इसे इस बात से समझा जा सकता है कि तमाम बंदोवस्त के बावजूद जिला अधिकारी रविंद्र कुमार खुद भी व्यवस्था को परखने के लिए परीक्षा केंद्र पर जाकर निरीक्षण करेंगे।