bareilly news

बरेली। फेसबुक से हुआ प्रेम व्हाट्सएप से होता हुआ शारीरिक सम्बंध बनने के बाद ब्लैकमेलिंग तक जा पहुंचा है। मामला बरेली की एक युवती के दिल्ली के एक युवक से इंटरनेट से हुए प्रेम का है। अब प्रेमी युवती को ब्लैकमेल करते हुए 2 लाख रुपये की मांग कर रहा है। मांग पूरी न होने पर अंतरंग फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बरेली के इज्जतनगर के नार्थ सिटी निवासी महिला के फेसबुक एकाउण्ट पर बीती 17 जून को हनी नाम के युवक की फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आई थी। लड़का दिल्ली के पटेल नगर ईस्ट का बताया जा रहा है। फेसबुक पर हुआ सम्पर्क प्रेम में बदल गया। इसके बाद व्हाट्सएप पर चैट होने लगी। दोनों फोन पर कई घंटे बाद करने लगे। बातचीत के दौरान उसने महिला से कहा कि उसकी दिल्ली के टीटीआई मॉल में अपनी दुकान है। बरेली आकर उसने महिला के कमरे में शादी करने का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये।

इस बीच उसने होशियारी से कुछ तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली। इसके बाद वह दिल्ली वापस चला गया। महिला के मुताबिक अब उसका प्रेमी उसकी बहन व ननद की बेटी से बात करना चाहता है। विरोध करने पर प्रेमी व उसका दोस्त मोनू ब्लैकमेल कर दो लाख रूपये की डिमांड कर रहे है। पैसे नहीं देने पर वह फोटो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By vandna

error: Content is protected !!