#Jammu-Kashmir, Terrorist attack on a bus full of pilgrims in Reasi,#जम्मू-कश्मीर, #रियासी, तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला,

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद चालक का नियंत्रण खो गया और एक बस खाई में गिर गई। इससे कम से कम दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।

पुलिस के अनुसार आतंकवादियों के एक समूह ने रियासी जिले के रनसू इलाके से आ रही यात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया।

#Jammu-Kashmir, Terrorist attack on a bus full of pilgrims in Reasi,#जम्मू-कश्मीर, #रियासी, तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमला,

पुलिस ने कहा, “हमले के कारण बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस रियासी में पौनी के कांडा इलाके के पास हरी खाई में गिर गई।” उन्होंने बताया कि दस तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा, “बचाव अभियान पूरा हो गया है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है।”

उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य बलों के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। एसएसपी रियासी मोहिता शर्मा ने कहा कि स्थानीय नहीं होने के कारण यात्रियों की पहचान नही की जा सकी है। एसएसपी ने कहा, “शिव खोरी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया और क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया गया।”

पुलिस ने कहा कि शाम लगभग 6.10 बजे राजौरी जिले की सीमा से लगे रियासी जिले के पौनी इलाके में शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्रियों की एक बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने कहा, “चालक को गोली लगने से उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस पास की खाई में गिर गई।”

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया है। अब तक दस मौतों की पुष्टि हो चुकी है और 33 घायलों को रियासी, त्रेयाथ और जम्मू जीएमसी के विभिन्न अस्पतालों में रेफर किया गया है। पुलिस ने कहा, “संयुक्त सुरक्षा बल ने घटनास्थल पर अभियान शुरू किया है और हमलावरों का पता लगाने के लिए बहुआयामी अभियान जारी है।

error: Content is protected !!