सरायकेला (झारखंड)। तबरेज अंसारी मामले में नया मोड़ आ गया है। जहां पहले पुलिस ने उसकी मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया था, वहीं अब चौतरफा आलोचना के बीच कहा है कि भीड़ द्वारा पीटे जाने से तबरेज की हड्डी टूटी थी जिसकी वजह से रक्तस्राव हार्ट चेम्बर सहित कई अंगों तक फैला। इस वजह से कार्डियक अरेस्ट हुआ और तबरेज की मौत हो गई।

झारखंड पुलिस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि पुलिस को एफएसएल (FSL) से मिली बिसरा जांच रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हृदय गति रुकना बताया गया था  लेकिन परीक्षण प्रतिवेदन में हृदय गति रुकने का कारण स्पष्ट नहीं था। इस कारण पुलिस ने उच्च चिकित्सा संस्थान (MGM) के विशेषज्ञ चिकित्सकों से मृत्यु के स्पष्ट कारण की मांग की थी। एमजीएम के विशेषज्ञ चिकित्सकों के बोर्ड ने जो जांच रिपोर्ट दी है, उसमें बताया गया है कि भीड़ द्वारा पीटे जाने से तबरेज की हड्डी टूटी थी। हड्डी टूटने की वजह से रक्तस्राव हार्ट चेम्बर सहित कई अंगों तक फैला। इसके चलते कार्डियक अरेस्ट हुआ और तबरेज की मौत हुई। इसके बाद सभी आरोपियतों पर धारा 302 (हत्या) के तहत पूरक आरोप पत्र समर्पित किया गया है।

हटा ली गई थी हत्या की धारा

तबरेज अंसारी केस मामले में पुलिस ने हत्या की धारा को हटा दिया था।पहले डॉक्टरों की रिपोर्ट में तबरेज की मौत का कारण तनाव और कार्डियक अरेस्ट को बताया गया था। इसके आधार पर हत्या की धारा 302 को हटा दिया गया था

करीब चार महीने पहले सरायकेला-खरसावां में चोरी के कथित आरोप में भीड़ द्वारा पीटे गए 22 वर्षीय तबरेज अंसारी की मौत हो गई थी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत 11 आरोपितों पर दर्ज मामले को खारिज कर दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कि कहा गया था कि तबरेज की कार्डियक अरेस्ट से मृत्यु हुई और यह पूर्व नियोजित हत्या का मामला नहीं है। 

इससे पहले कहा गया था कि बाइक चोरी करने के संदेह में बेरहमी से पीटे गए तबरेज अंसारी की मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों द्वारा जमा कराई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि तबरेज के सिर की हड्डी टूट गई थी जिससे ब्रेन हैमरेज हुआ और उनकी मौत हो गई। 

error: Content is protected !!