space  rakit launching2बैकोनूर (कजाकिस्तान), 23 जुलाई। एक रूसी रॉकेट की विफलता के कारण करीब दो महीने की देरी के बाद सोयूज अंतरिक्ष यान में सवार तीन अंतरिक्ष यात्री आज सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हो गए ।

अंतरराष्ट्रीय समयानुसार निर्धारित रात नौ बजकर दो मिनट पर कजाक मैदान में रूस के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से यान ने उड़ान भरी जिसमें अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क्जेल लिंडग्रेन और जापान के कीमिया यूई सवार हैं ।

सोयूज टीएमटी 17एम नाम के इस यान ने जैसे ही लांच पैड से आसमान की ओर उड़ान भरी, प्रक्षेपण से हुए विस्फोट के कारण रात के अंधेरे में आसमान प्रकाश से जगमगा उठा ।

space  rakit launchingइस सफलता से रूसी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। अंतरिक्ष एजेंसी रोसकोसमोस ने एक बयान में कहा है कि सोयूज रॉकेट का तीसरा चरण समय पर अलग हुआ और चालक दल के सदस्य ‘‘बेहतर’’ महसूस कर रहे हैं ।

यान के उड़ान भरने के सीधे प्रसारण के दौरान टेलीविजन पर कमेंट्री कर रहे प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री फ्योदोर युरचिखिन ने कहा, ‘‘सबकुछ ठीक है। सबकुछ योजना के मुताबिक हो रहा है।’’

तीनों अंतरिक्षयात्रियों को मई के आखिर में कक्षा में स्थापित प्रयोगशाला के लिए यान से रवाना होना था लेकिन अप्रैल के अंत में मानवरहित प्रोग्रेस फ्रीटर के संबंधित सामान ले जाने में विफल रहने के बाद रूस ने अपनी सभी अंतरिक्ष यात्राओं को रोक दिया था।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!