Bareillylive : सनातन धर्म में ज्येष्ठ मास का बहुत महत्व है और उसमें भी खास है इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि बड़े मंगलवार को पियाऊ लगाने से हनुमान जी की विशेष कृपा मिलती है, उन्होंने बताया कि इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब रहता है जिससे गर्मी अपने चरम पर रहती है, उन्होंने बताया कि बड़े मंगलवार को शर्बत और शीतल जल का वितरण खास महत्व है, उन्होने बताया हमारे शास्त्रों में भी नर सेवा को नारायण सेवा के रूप में देखा गया है, बड़े मंगल पर की जाने वाली इस पूजा से भक्तों को मनचाहा फल मिलता है और रोग-दोष से मुक्ति मिलती है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए लोग बजरंगबली की पूजा करते हैं। साथ ही दान पुण्य और भंडारे का भी आयोजन करते हैं। इसे बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है। श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर में इस मौके पर खिचड़ी और शर्बत वितरण किया गया, सुबह सबसे पहले श्याम बाबा और साईं नाथ को भोग लगाने के उपरांत वितरण शुरू हो गया जो दोपहर 3 बजे तक अनवरत चलता रहा, इस मौके पर सैकड़ो भक्तों और राहगीरों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पंडित सुशील पाठक, कैलाश जालान, विजय जायसवाल भगवान दास, मालीराम, विजय कुमार, अभिषेक शर्मा, राघव शर्मा, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

मढ़ीनाथ के श्री राधाकृष्ण मंदिर के द्वारा हुआ शर्बत वितरण

आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पंचमी तृतीय बड़े मंगलवार के पावन पर्व पर आमजन रागगीरो को तपती दोपहरी में राहत हेतु श्री राधाकृष्ण मंदिर मढ़ीनाथ जी की कृपा से प्रातः 11:00 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मढ़ीनाथ पुलिया वाले पुल पर शीतल पेय एवं मीठे शर्वत वितरण का आयोजन हुआ। इस पुण्य कार्य में भागीदार संजू सक्सेना, तोषपाल कुर्मी, निखिल शर्मा, संजीव शर्मा, शनि कश्यप, अमित शर्मा, विजय कश्यप, नन्हे माली, गौरव टॉक, मन्नू वैश्य, रत्नेश पाण्डेय, राहुल शर्मा, एड डी डी पाण्डेय, एड अशोक शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, हार्दिक यादव, हैप्पी यादव, नंदकिशोर कन्नौजिया, अनिल यादव, पीयूष यादव, उदित कटिहा, अभी वसिष्ठ, प्रांजल वसिष्ठ, आशुतोष शंखधार, नरेश शर्मा, अरविंद शर्मा, हनी सक्सेना, शैलू सक्सेना, विमल शर्मा आदि रहे। संयोजन निवर्तमान पार्षद मोनू पाण्डेय का रहा।

हरि मंदिर प्रबंध समिति ने भी की शर्बत सेवा

श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति बरेली द्वारा भी भीषण गर्मी में हरि मंदिर माडल टाउन के मुख्य द्वार पर प्रत्येक दिन 12.30 बजे से मीठा शरबत की प्याऊ सेवा हो रही है। आज 45 वें दिन की सेवा में मंदिर सचिव रवि छाबड़ा, सतीश खट्टर, गोविंद तनेजा, दीपक साहनी, श्रीमती रेनू छाबड़ा, नेहा आनंद, सोनिका आहूजा आदि ने शर्बत सेवा की।

error: Content is protected !!