गुरु अर्जन देव, शहीदी दिवस, अधिकारियों का सम्मान, सरोपा भेंट, #अलीगढ़, #बदायूं, #Bareillylive,

अलीगढ़/बदायूं @Bareillylive. बदायूं पुलिस लाइन गुरुद्वारा में गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया गया। यहां यूपी सिख मिशन के भाई गुरमुख सिंह ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। वहीं बदायूं और अलीगढ़ में अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर और सरोपा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जत्थेदार सरदार भूपेंद्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि भारत में भाइचारे की मिसालें भरी पड़ी हैं। बताया कि हरमंदर साहिब अमृतसर की नींव का पत्थर मुस्लिम पीर साई मियां मीर द्वारा रखी गई थी।

इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर, अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित ओसेरी, कमलेश कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर, अनुभव कुमार त्रिपाठी रिजर्व पुलिस लाइन इंस्पेक्टर, राजबीर सिंह एसआई, देवी सिंह एसआई आदि सभी अधिकारियों को शाल ओढ़ाकर और सरोपा भेंटकर उनको सम्मानित किया गया।

गुरु अर्जन देव, शहीदी दिवस, अधिकारियों का सम्मान, सरोपा भेंट, #अलीगढ़, #बदायूं, #Bareillylive,

इस मौके पर सरदार गुरदीप सिंह जुनेजा, सरदार हरपाल सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार अजीत सिंह जुनेजा, सरदार मदन लाल जुनेजा, सरदार हरदीप सिंह जुनेजा, सरदार शराब जीत सिंह जुनेजा, सरदार जगदीप सिंह जुनेजा, सरदार गुरदर्शन सिंह, सरदार तेज पल सिंह, सरदार चतर सिंह, सरदार अभेय सिंह, सरदार नरेंद्रजीत सिंह, सरदार राजिंदर सिंह, निक्की, बबलू जज्जू, बॉबी, सिदक सिंह, भूपिंदर सिंह, आदि मौजूद रहे। बाद में प्रसाद वितरण किया गया ।

error: Content is protected !!