नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान कश्मीर घाटी को सुलगाने के प्रयास में लगा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार कश्मीर में इस समय भी 273 आतंकवादी मौजूद हैं, हालांकि चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त के चलते इनकी हालत मांद में बंद आदमखोर जैसी हो गई है। पाकिस्तान न केवल इन आतंकियों को सक्रिय करने का प्रयास कर रहा है बल्कि उसने नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के कई लांचिंग पैड बना रखे हैं और अपने सुरक्षा बलों की फायरिंग की आड़ में उन्हें भारत में घुसाने का प्रयास कर रहा है।
सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के दक्षिण कश्मीर में इस समय 158 आतंकी सक्रिय हैं। उत्तरी कश्मीर में 96 जबकि मध्य कश्मीर में 19 आतंकवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इन आतंकवादियों में 166 स्थानीय हैं जबकि 107 विदेशी आतंकी हैं।
आतंकवादी संगठन के हिसाब से देखा जाए तो कश्मीर में लश्कर के 112, हिजबुल के 100, जैश के 59 और अलबदर ग्रुप के तीन आतंकवादी मौजूद है।