Unveiling of the statue of Veerangana Ahilyabai, rally taken out and plantation done,वीरांगना अहिल्याबाई की प्रतिमा,

एटा @BareillyLive. एटा के अलीगंज क्षेत्र के रेवती नगला में वीरांगना अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उनकी 299वीं जयंती पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर सेवा समिति ने किया। मूर्ति का अनावरण फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश मुकेश राजपूत, भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम भारत सोशल समाज पार्टी के कोषाध्यक्ष अतर सिंह पाल एवं अलीगंज विधायक प्रतिनिधि ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव मंदिर जनता इंटर कॉलेज धुमरी में जीतू राठौर विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया। फिर एकत्रित लोगों ने मोटरसाइकिलों और कारों से एक शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा कस्बा धूमरी में होते हुए, नगला खंदारी मोड़ से नगला खंदारी, नगला बल्देव, परोली जैथरा होकर अलीगंज शहर में भ्रमण करते हुए पुनः नगला रेवती पर समाप्त हुई। वहां सभा का आयोजन किया गया। यात्रा में पुलिस प्रशासन ने बहुत सक्रिय भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा वर्तमान मोदी सरकार मां अहिल्याबाई होल्कर के पदचिन्हों पर चलते हुए गरीबों, वंचितों दलित शोषित के लिए कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मातेश्वरी की मूर्ति की स्थापना को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

Unveiling of the statue of Veerangana Ahilyabai, rally taken out and plantation done,वीरांगना अहिल्याबाई की प्रतिमा,

विशिष्ट अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा मातेश्वरी अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को हम सही से पढ़ें तो उनकी वीरांगना की भूमिका, राज करने की श्रेष्ठ योग्यता व धर्म परायण अतुलनीय है।

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतर सिंह पाल ने कहा हम सब सामाजिक चिंतन में राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखते हुए शिक्षित, अनुशासित और संगठित होकर चलें।

कार्यक्रम का संचालन किसान यूनियन के अध्यक्ष रवि पाल ने किया। इस अवसर पर भारत तिब्बत सहयोग मंच पर्यावरण पखवाड़ा के चलते शैलेंद्र विक्रम एवं अतर सिंह पाल, पवन ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन किसान, ग्राम प्रधान निर्दोष पाल ने प्रांगण में वृक्षारोपण कर सकारात्मक संदेश दिया।

कार्यक्रम में राजवीर सिंह पाल, परशुराम पाल, कृष्ण रामपाल, चंद्र प्रकाश पाल, एडवोकेट चोब सिंह पाल, विवेक धनगर, राजकुमारी धनगर, अनिल पाल, कुलदीप पाल, सहित सैकड़ो लोगों ने सहभागिता निभाई।

error: Content is protected !!