बरेली @BareillyLive. बरेली के नेकपुर स्थित कुंवर बृजमोहन लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित नवीन आचार्य एवं शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग के छठे दिन मेयर डॉ. उमेश गौतम ने विद्या भारती के आचार्यों को देश की भावी पीढ़ी का पोषक बताया। कहा कि आज देश की संस्कृति यदि जीवित है तो उसके पीछे विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर की बहुत बड़ी भूमिका है।
इससे पूर्व उन्होंने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर सत्र का शुभारम्भ किया। बोले-यदि आज ये संस्कृति के मंदिर ना होते तो देश के अंदर पश्चात सभ्यता तेजी से अपने पांव पसार रही होती। कहा कि आने वाला शिशु घर का दीपक एवं देश का दिवाकर है। भविष्य में उसे नाना प्रकार के दायित्वों का निर्वहन करना है। बच्चों के परिवार सहित सभी को अच्छे संस्कार किस प्रकार प्राप्त हो सकते हैं यह यदि प्रेरणा कहीं मिलती है, वह केवल सरस्वती शिशु मंदिर-विद्या मंदिरों में ही प्राप्त होती है ।
मेयर उमेश गौतम ने विद्यालय को 5 किलो वाट के सोलर प्लांट को देने की घोषणा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमकार गंगवार ने मेयर उमेश गौतम का पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
वर्ग के मीडिया प्रभारी बदायूं के आचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के सह प्रदेश निरीक्षक हरवीर सिंह चाहर, संभाग निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार गोला एवं राजहंस शर्मा, प्रांत शिशु वाटिका संयोजक राम किशोर श्रीवास्तव, व्यवस्थापक राजीव, दिनेश त्रिपाठी, संजीव अवस्थी रामानंद शर्मा सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।