#Bareilly: Entrepreneurs raised the issue of irregularities in house tax, MP said- nagar nigam has become IndustryDocument with title Property tax on a desk.

बरेली @BareillyLive. नगर निगम के गलत हाउस टैक्स से आम शहरी से लेकर उद्यमी तक सभी परेशान हैं। उद्योग क्षेत्र की बात करें तो परसाखेड़ा में जलापूर्ति नगर निगम की नहीं है लेकिन उद्यमियों को भेजे टैक्स बिल में जलमूल्य जोड़ा गया है। जीआईएस सर्वे में बिना मौके पर जाए भूमि की सही माप किए बिना बिल भेज दिए गए हैं। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) की बैठक में उद्यमियों ने ये मुद्दा जोरशोर से उठाया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि नगर निगम एक उद्योग बन गया है और कारोबार किया जा रहा है। अब मैं नगर निगम का पदेन सदस्य बन गया हूं और इस मामले को देखूंगा और उद्यमियों की जो भी समस्या होगी, उसे हल कराएंगे। बरेली के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आईआईए ने बैठक औरं सांसद एवं विधायक का सम्मान समारोह भी आयोजित किया था।

बैठक में विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि बिना विचार किए नगर निगम में कुछ काम हो गए हैं, जिससे यह समस्या हुई है। जले में इतनी कभी गर्मी नहीं पड़ी। शहर में बिजली आपूर्ति की समस्या बढ़ रही है। यह समस्या नहीं आपदा है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

भविष्य में ओवरलोड से निपटने की जरूरत है। बताया कि करगैना में नया विद्युत उपकेंद्र बनेगा, इसके लिए जगह चयनित कर ली गई है। सुभाषनगर में बिजली समस्या दो दिन में हल हो जाएगी, ऐसा आश्वासन अधीक्षण अभियंता ने दिया है। पवन विहार में भी नया बिजली उपकेंद्र बनेगा।

आईआईए के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा सस्ती जमीन मिल जाए तो यहां 4-6 अच्छे उद्योग स्थापित हो जाएंगे। इससे यहां औद्योगिक माहौल बनेगा। मास्टर प्लान में औद्योगिक क्षेत्र तो बेहतर कर दिया गया है लेकिन रोड सर्कुलेशन प्लान बन जाए तो उद्यमी अपनी इकाइयां लगा लें। उन्होंने आईवीआरआई को आयुष क्षेत्र में विकसित करने की भी बात कही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईए बरेली के चैप्टर चेयरमैन तनुज भसीन और संचालन सचिव मयूर धीरवानी ने किया। बैठक में डिवीजनल चेयरमैन विमल रिवाड़ी, सुरेश सुन्दरानी, एसके सिंह, मनोहर लाल धीरवानी, सतीश अग्रवाल, चन्द्र भूषण सक्सेना, पीयूष अग्रवाल, सुनीत मूना, कपिल चन्दानी, रिषभ दीक्षित, आशीष गुप्ता, आशुतोष शर्मा, राजीव आनन्द, रवि प्रकाश अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, अशोक मित्तल, धनंजय विक्रम सिंह, श्रद्धा सक्सेना एडवोकेट, कोषाध्यक्ष रजत मेहरोत्रा, डॉ. विनोद पागरानी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!