#बरेली, #जीआरएम, योग शिविर का समापन, #GRM school bareilly, #GRM,

बरेली@BareillyLive. 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में शुरू दो दिवसीय योग शिविर का आज समापन हो गया। शिविर में विद्यालय के प्राचार्य रनवीर सिंह रावत, जीआरएम जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना और विद्यालय के स्टॉफ ने हिस्सा लिया।

विद्यालय की स्पोर्ट्स एवम योग शिक्षिका पूजा शर्मा ने सभी को विभिन्न योगासनों और उनके लाभों से परिचित कराया। शिविर के अंत में प्राचार्य श्री रावत ने सभी से कहा कि योग यदि हम सब के जीवन का अभिन्न अंग बन जाए तो वर्तमान में विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता हममें विकसित होगी और हम निरोगी जीवन की ओर कदम बढ़ा पाएंगे।

By vandna

error: Content is protected !!