बरेली @BareillyLive. भारत तिब्बत सहयोग मंच ब्रज प्रांत के अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह से निराश्रित गोवंश के लिए “नंदन वन“ बनाने की मांग की है। उन्होंने मंत्री से मिलकर उन्हें पत्र सौंपकर निराश्रित गोवंश को लेकर चिन्ता जतायी है।
उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश सरकार निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, किंतु आम जनमानस एवं किसान असंतुष्ट हैं। किसानों का पक्ष रखते शैलेन्द्र ने कहा कि इन आवारा घूमते गोवंश से फसलों को नहीं बचाया जा पा रहा है। गोवंश को खेतों से दूर भगाने के लिए लोग अमानवीय व्यवहार करते हैं। खेतों को कटीले तारों से घेरते हैं, जिससे गोवंश घायल और बीमार हो जाते हैं। ऐसे घायल और बीमार गोवंश की कोई देखभाल भी नहीं कर पाता।
अतः उन्होंने सुझाव दिया जिस प्रकार टाइगर सफारी बनाई गई हैं, उसी प्रकार सांडों को बधिया कर और निराश्रित गायों को “नंदन वन“ बनाकर सुरक्षित रखा जाए। इससे आम जन को गोवंश के प्रकोप से बचाया जा सकेगा और गोवंश संरक्षण का संकल्प भी पूर्ण हो सकेगा।
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम किसी भी तरह गोवंश को जंगल में नहीं भेज सकते। उन्होंने आश्वासन दिया इस विषय पर मुख्यमंत्री से पुनः चर्चा करके जल्दी निराश्रित गोवंश की समस्या का समाधान कराया जाएगा।