Bareillylive : महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मोत्सव के तहत चल रहे “PDA पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम” के दूसरे दिन आज शहर विधानसभा क्षेत्र के महानगर उपाध्यक्ष गोविन्द सैनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम रामलीला मैदान निकट हार्टमैन कॉलेज, शास्त्री नगर में सपा पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना द्वारा तथा कैंट विधानसभा में ज़िला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा द्वारा धोपा मंदिर के पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान शामिल हुए तथा जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी प्रमुख रूप से मौजूद रहे वहीं कैंट के कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन भी शामिल हुईं।वृक्षारोपण कार्यक्रम में नीम, पीपल तथा बरगद के पेड़ प्रमुखता से रोपित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अताउर रहमान ने कहा कि वर्तमान में हर तरफ़ फैले हुए तरह – तरह के प्रदूषण को समाप्त करने के लिए नीम, पीपल और बरगद ही सबसे अधिक उपयोगी हैं, पर्यावरण शुद्धि के लिए सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में यह PDA पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा जिस प्रकार आदरणीय अखिलेश यादव जी ने PDA के माध्यम से हर वर्ग को साथ लेकर संविधान की लड़ाई लड़ी और भाजपा के घमंड को चकनाचूर कर दिया ठीक उसी तरह यह PDA पेड़ प्रदूषण को समाप्त कर देंगें।
जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और सामजिक न्याय हम समाजवादी लोगों की जिम्मेदारी हैं, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्मदिन के अवसर पर हमें यह जिम्मेदारी निभाने का भरपूर मौका मिला है इस साप्ताहिक कार्यक्रम में हम हर गांव हर वार्ड में PDA पेड़ लगवाएंगे। इसी कड़ी में महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि पी. डी. ए के ज़रिये हम सामजिक समरसता बनाने में क़ामयाब हुए हैं इसी तरह से हम इस पर्यावरण को बचाने के लिए PDA पेड़ों के माध्यम से इसे जन – जन तक पहुँचाने का काम करेंगे और इसके माध्यम से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को संभवतः शुद्ध वातावरण दें पाएंगे।
वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने वाले गोविन्द सैनी, गौरव सक्सेना तथा समर्थ मिश्रा ने रोपित पेड़ो की देखभाल का जिम्मा भी लिया और कहा पेड़ लगाना तभी क़ामयाब होगा ज़ब आज लगाए यह पौधे सही मायनों में वृक्ष न बन जाएं। इस अवसर पर पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, शेर सिंह गंगवार, रविन्द्र यादव, पंडित दीपक शर्मा, सुरेन्द्र सोनकर, मो. तारिक़ लिटिल, अशोक यादव, नरेश पाल एड., शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, सूरज यादव, महेश यादव, धीरज हैप्पी यादव, अहमद खान टीटू, असलम खान, रेहान अंसारी, अनूप सागर, छेदा लाल लोधी, नरेश विश्वकर्मा, मोहसिन खान, संजीव कश्यप, परवेज़ यार खान, जितेंद्र मुंडे, अमन मिश्रा, भारती चौहान, फरहान अली, अमरीश यादव, बांधू राम गंगवार, इश्तियाक सक्लैनी, शिवम प्रजापति, वाजिद उल्ला आदि प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।