बदायूंः तूल पकड़ रहा एसओ के वायरल ऑडियो का मामला, अब बिल्सी के SDM को सौंपा ज्ञापन

#बदायूं, वायरल ऑडियो, बिल्सी, SDM को सौंपा ज्ञापन,

बदायूं @BareillyLive. बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा के एसओ वेदपाल सिंह और एक अन्य व्यक्ति की बातचीत का विगत दिनों का वायरल हुए विवादित ऑडियो का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बिसौली के बाद अब बिल्सी क्षेत्र के दर्जनों ब्राह्मणों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर व्राह्मणो पर जाति के आधार पर मुकदमा दर्ज कराने वाले एसओ को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

एसडीएम बिल्सी प्रवर्धन शर्मा को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बिबादित बयान देने वाले एसओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही नहीं हुई तो ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज मिलकर आंदोलन शुरू कर देंगे ।

उल्लेखनीय है कि बीते कई दिनों से एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हो रहा था। इसमें थानेदार वेदपाल सिंह किसी व्यक्ति से बात कर रहे थे। दूसरा व्यक्ति किसी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की सिफारिश कर रहा था। समझा जा रहा है कि थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव धनियाबली में दलित समाज की बारात निकलने को लेकर मुस्लिम समुदाय से विवाद हो गया था। दलित समाज के लोगो ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करना तो दूर मौका मुआयना भी नहीं किया था।

ऑडियो क्लिप इसी घटना से जुड़ा बताया जा रहा है। बात कर रहा व्यक्ति दलित समाज की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुजारिश कर रहा है, जबकि एसओ वेदपाल सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने कई ब्राह्मणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसी के चलते बीते मंगलवार को बिसौली में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कल्पना जायसवाल को सौप कर कार्यवाही की मांग की गई थी। वहीं बुधवार को बिल्सी क्षेत्र के ब्राह्मणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एसडीएम बिल्सी को सौंपा है।

ज्ञापन देने वालो में अनिल शर्मा, विवेक ओझा, वरूण शंखधार, राजीव शर्मा, मोहित शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, मृदुल शर्मा, अर्पित शर्मा, मनोज गौड़, तारा सिंह, शुभम शर्मा, राजू शर्मा, गोविंद कुमार, राहुल, रिंकू, प्रशांत उपाध्याय,अभिषेक शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।