Bareillylive: ठाकुर जी असीम कृपा से स्वच्छ भारत स्वच्छ बरेली की मुहिम के तहत श्री हरि मन्दिर महिला मंडल बरेली द्वारा रेनू छाबड़ा के नेतृत्व में आज श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली परिसर में एवं मंदिर के परिक्रमा मार्ग व मॉडल टाउन क्षेत्र में 108 पौधें रोपित किया गए। हरसिंघार, अशोका, पीपल, आंवला आदि के पौधे लगाए गए। पौधे लगाने की मुहिम को लेकर श्रीमती रेनू छाबड़ा ने कहा कि वर्तमान पर्यावरण में निरन्तर बढ़ता हुआ प्रदूषण आज विश्व के लिए चिन्ता का विषय बना हुआ है। इन प्रदूषणो का मुख्य जिम्मेदार मानव ही है। मनुष्य के प्रदूषित कार्यो से प्रकृति का नाश हो रहा है तथा मानव जाति को ही खतरा उत्पन्न हो रहा है। इसलिए हमें पौधे लगाकर प्रकृति का संरक्षण करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस बरसात के महीने में कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसका संरक्षण करें। तभी हम धरती माता को कुछ वापस दे पायेंगे।
इस कार्य में नेहा आनंद, नीलम लुनियाल, नीलम साहनी, विमल सोंधी, सीमा तनेजा आदि को सेवा करने का अवसर मिला।