बरेली @BareillyLive. बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल आज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आयुवर्ग टीमों का चयन किया गया। इसके लिए यहां एक जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यही टीमें चयनित लखनऊ में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बरेली का प्रतिनिधित्व करेंगी।
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य सब जूनियन एवं जूनियर बालक एवं बालिका तैराकी प्रतियोगिता 13 से 16 जुलाई को लखनऊ स्थित साई रीजनल सेण्टर स्विमिंग पूल पर आयोजित की जाएगी।
जिला तैराकी संघ के सचिव सुनील कुमार मित्तल ने बताया कि टीमों के चयन में स्टेडियम कोच सुमित चौरसिया, शुभ्रान्शु गुप्ता, वरुण शुक्ला, वैष्णवी थापा, सुरेश आदि का रहा। चयन में कुल 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र कुमार एवं जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। चयन का संचालन सचिव सुनील कुमार मित्तल ने किया।
चयनित टीमें इस प्रकार है-
बालक वर्ग ग्रुप-1 : गौतम शाह, मयंक सक्सेना, सिद्धार्थ, हर्षित, समीर सिंह और अमन सिंह।
बालक वर्ग ग्रुप-2 : अभिजीत गंगवार, कार्तिकेय मिश्रा, मनित मित्तल, विशेष अरोरा, आदित्य सक्सेना, अरिजीत शाहा और शौर्य बल्लभ।
बालक वर्ग ग्रुप-3 : मधुर शंखधर, अधवय शंखधर, शिवांश चौरसिया, शेखर सक्सेना और अरनव सिंह।
बालक वर्ग ग्रुप-4 : औनिश मिश्रा, विराज सिंह और पार्थ सरन।
बालिका वर्ग ग्रुप-1 : निष्ठा रस्तोगीं।
बालिका वर्ग ग्रुप-2 : अशविका सिंघल, स्तुति, श्रेयांशी, अनन्या सिंह, दृष्टि शंखधर, अद्वितीय पांडेय।
बालिका वर्ग ग्रुप-3 : अनुश्री करमाकर, दक्षिता अग्रवाल, ख्याति अरोरा और वैष्णवी।
बालिका वर्ग ग्रुप-4 : धानवी, धवानी शंखधर, ईशती गोयल।