पूर्वोत्तर रेलवे ने 2 मार्च को इन गाड़ियों को किया निरस्त,पूर्वोत्तर रेलवे , cancelled trains,

बरेली @BareillyLive. मौसम के बदलाव के कारण रेलवे को 16 ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। रेलवे ने बारिश, बाढ़, भूस्खलन की वजह से 16 ट्रेनों को निरस्त किया है।

14 ट्रेनें टनकपुर, पीलीभीत, लालकुआं रूट की

रेलवे ने 16 ट्रेनों को निरस्त किया है, जिसमें 14 ट्रेनें टनकपुर, पीलीभीत व लालकुआं रूट की हैं। यात्रियों को आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन ट्रेनों में दो स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। रोजाना करीब रेलवे को 20 लाख की क्षति हो रही है।

बता दें, 05385/86 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, रेलवे ने 05329/30 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05311/12 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05339/40 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05321/22 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी, 05062/61 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर पैसेंजर ट्रेनों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया है।
साथ ही सप्ताह में तीन-तीन दिन चलने वाली 05097/98 टनकपुर-दौराई-टनकपुर विशेष ट्रेन को अनिश्चित काल तक के लिए रद्द किया गया है। इनके अलावा लालकुआं रूट पर 05328 लालकुंआ-बरेली सिटी पैसेंजर को 12, 14, 16 और 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ पैसेंजर को 11, 13 व 15 जुलाई को निरस्त किया गया है। अब अगले आदेश के बाद ही यात्रियों को राहत मिल सकती है। मौसम में सुधार होते ही रेलवे फिर ट्रेनों का संचालन करेगा।

error: Content is protected !!