बदायूं @BareillyLive. बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश सिंह ने फैजगंज बेहटा थाने के थानाध्यक्ष वेदपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर एसआईएस (विशेष जांच प्रकोष्ठ) के प्रभारी इंस्पेक्टर जवाहरलाल को थाने की कमान सौंपी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एसओ वेदपाल सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वेदपाल जय भीम कहते हुए कॉलर से ब्राह्मण समाज के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की हामी भर रहे थे। यह भी कहा था कि अपनी जाति कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी। कुल मिलाकर वो पूरी तरह जाति विशेष के समर्थन में बात कर रहे थे।
इसके विरोध में ब्राह्मण समेत सवर्ण समाज आगे आया था और शासन स्तर तक शिकायतें की गई थी। यहां तक कि समाधान दिवस में भी धरना प्रदर्शन हुआ था। लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इस सबके पीछे बिसौली के एक सत्ताधारी का एसओ पर आशीर्वाद बना हुआ था। दूसरी ओर ब्राह्मण समाज से लेकर सवर्ण समाज तक सभी एसओ के विरोध में उतरने लगे थे।
इस के बाद परशुराम युवा मंच के जिलाध्यक्ष हिमांशु उपाध्याय के साथ ब्राह्मण समाज के तमाम पदाधिकारी शुक्रवार को आईजी बरेली रेंज डॉ. राकेश सिंह से मिले थे। एसओ वेदपाल की पूरी कारिस्तानी बताते हुए लोकल के अफसरों की उदासीनता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी थी।
जानकारों का कहना है कि पूरा प्रकरण सुनने के बाद आईजी के तेवर भी तल्ख हो गए और आईजी ने बदायूं एसएसपी को तत्काल एसओ के खिलाफ कार्रवाई कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही यह कार्रवाई की गई।
-बदायूं से विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट