बरेली@BareillyLive. रोटरी इण्टरनेशनल ने बच्चों की बीमारी की जांच कराकर उनके अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को नाम दिया है ‘आरोग्यम’। आरोग्यम के तहत रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 अपने क्षेत्र के सभी 36 भौगोलिक जिलों में अभियान चलाकर सवा लाख बच्चों की जांच करायेगा। इसमें दंतरोग, आंख एवं अन्य जांचें शामिल हैं।
यह जानकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के गवर्नर नीरव निमेश अग्रवाल ने यहां रोटरी भवन में पत्रकारों से साझा की। उन्होंने बताया कि रोटरी के जन परोपकारी कार्य में अनेक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल संगठन, चिकित्सक सहयोग दे रहे हैं।
रोटरी गवर्नर श्री अग्रवाल ने कहा आमतौर पर पैसे की समस्या नहीं होती। कई बार अभिभावक सम्पन्न होते हैं लेकिन उन्हें बच्चों की समस्या की जानकारी ही नहीं होती। धीरे-धीरे समस्या बढ़ती जाती है और गंभीर बीमारी बन जाती है। इसीलिए रोटरी ने कक्षा तीन से आठ तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराने की योजना बनायी है।
इन छह बिन्दुओं पर किया जाएगा स्वास्थ्य परीक्षण
- लम्बाई
- वजन
- पेट में कीड़ों की दवाई का सेवन
- आंखों की जांच
- हीमोग्लोबिन की मात्रा
- दांतों की जांच
सर्वाइकल कैंसर को होने से रोका जा सकता है
रोटरी गवर्नर नीरव निमेश अग्रवाल ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष करीब 75 हजार महिलाओं की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो जाती है। लेकिन अनधिकृत आंकड़ों में यह गणना दो लाख तक बतायी जाती है। यह गंभीर स्थिति है। शोधों में सामने आया है कि सर्वाइकल कैंसर को होने से रोका जा सकता है। रोटरी इस पर भी काम कर रहा है, जिससे महिलाओं को असमय मृत्यु से बचाया जा सके।
पूर्व रोटरी गवर्नर किशोर कटरू ने बताया कि रोटरी मण्डल 3110 में 140 क्लब और उनमें करीब 4000 सदस्य हैं। प्रत्येक सदस्य औसतन 30 बच्चों की जांच की जिम्मेदारी लेगा। बताया कि बच्चों की जांच के बाद उन्हें जांच कार्ड दे दिये जाएंगे। जिन बच्चों के अभिभावक इलाज कराने में समर्थ नहीं होंगे उनके इलाज की व्यवस्था भी रोटरी करेगा।
पूर्व रोटरी गवर्नर रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि जांच शिविर के दौरान ही बच्चों को डिवार्मिंग यानि कृमिरोधक दवाइयों, आयरन टैबलेट्स आदि का भी वितरण किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता का संचालन रोटेरियन आलोक प्रकाश ने किया। इस अवसर पर रोटरी मण्डल 3110 के सचिव सोनल अग्रवाल, बरेली रोटरी क्लब सेण्ट्रल के सचिव सीए विनय कृष्ण, रोटेरियन दिलीप भी मौजूद रहे।