इंट्रा क्लस्टर इंग्लिश डिबेट,आर्मी स्कूल बरेली, #बरेली, #BareillyLive,

बरेली@BareillyLive. आर्मी वेलफेयर एजूकेशन सोसायटी सेन्ट्रल कमांड, दिल्ली द्वारा आर्मी स्कूल, रुड़की में इंट्रा क्लस्टर इंग्लिश डिबेट काम्पीटीशन आयोजित किया गया। इसमें आर्मी पब्लिक स्कूल, बरेली प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता घोषित किया गया। सेन्ट्रल कमांड फिनाले अब आर्मी पब्लिक स्कूल,मेरठ में होगा।

इंग्लिश डिबेट काम्पटीशन में आर्मी स्कूल बरेली प्रथम, आर्मी स्कूल प्रयागराज द्वितीय, आर्मी स्कूल, नेहरू रोड लखनऊ तृतीय स्थान पर रहा।

आर्मी स्कूल बरेली की प्रधानाचार्या डॉ. सरिता सिरोही एवं उपप्रधानाचार्य एनसीसी आफिसर नंदकिशोर माथुर ने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी है। साथ ही फिनाले में भी विजयश्री प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!