Donald Trump,#DonaldTrump ,#Trump , Pennsylvania, #Pennsylvania,#TrumpAssasinationAttempt ,#Trump2024 ,Donald Trump,#DonaldTrump ,#Trump , Pennsylvania, #Pennsylvania,#TrumpAssasinationAttempt ,#Trump2024 ,

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया में रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ है और वो घायल हो गए हैं।डोनाल्ड ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे तभी एक के बाद एक कई गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। गोलीबारी के बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स तुरंत पूर्व राष्ट्रपति को रैली मंच से उतारकर ले गए।हमले के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रंप को अपने दाएं कान पर हाथ रखे देखा जा सकता है और उनके कान पर खून दिखाई दे रहा है। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित हैं और गोली चलाने वाले शूटर को मार गिराया गया है। हमले में एक आम नागरिक की मौत हुई है।

हमले के बाद अमरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस सीक्रेस सर्विस का बयान सामने आया है। डोनाल्ड ट्रंप पर जिस समय हमला हुआ, उस समय जो बाइडेन डेलावेयर में थे और चर्च से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की। हमले की निंदा करते हुए बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं है। एकजुट होकर हमले की निंदा होनी चाहिए। जो बाइडेन ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान पेंसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली है। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में इसकी निंदा करनी चाहिए। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि ट्रंप सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है।’

By vandna

error: Content is protected !!